Wednesday, August 5, 2020

जयश्रीराम

इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता - आइये खुद को राम बना लें । 
राम - 
जो जीते हैं अपने गुरु के लिए, अपने भाई के लिए, अपने पिता के लिए , अपने भार्या के लिए, अपने समाज के लिए । 
🚩
#जयसियाराम
#JaiSiyaRam

राम - 
जो शबरी के जुठे बेर खाते हैं । 
जो निषादराज, और सुग्रीव में मित्र ढूंढते हैं । 
🚩
#जयसियाराम
#JaiSiyaRam

राम - 
जो किष्किन्धा और लंका जैसे बड़े राज्य को जीतकर उन्हें उनके उत्तराधिकारियों को सौप देते हैं ।  
🚩
#जयसियाराम
#JaiSiyaRam

हम में इतनी हिम्मत हो सके कि हम मर्यादा पुरूषोत्तम होने की तैयारी कर सकें। 
हम में इतनी हिम्मत हो सके कि हम कहना बन्द कर सकें कि वो तो भगवान थे, वो कर सकते हैं; हम तो मानव हैं - हम छल, कपट, झूठ, प्रपंच, लोभ, मोह करते रहेंगे ।
 
🚩
#जयश्रीराम 
#JaiShreeRam

No comments:

Post a Comment