...…
हार नहीं मानूँगा,
रार नहीं ठानूँगा,
काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ।
गीत नया गाता हूँ।
........
भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वितीय पुण्यतिथि पर नमन 🌼
ये वो राजनेता थे जिन्होंने राजनीति के प्रति मुझे (हमारी पीढ़ी कहना गलत नहीं होना चाहिए ! ) संवेदनशील बनाया । 14-15 साल के लड़के की अख़बार के पहले पन्ने में दिलचस्पी जगाई । एक ठहराव के साथ भाषण की अपनी खास हस्ताक्षरित शैली ने एक दीवानगी पैदा की थी । पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल विजय जैसे इवेंट्स ने सिर्फ राजनीति ही नहीं देश के प्रति भी संवेदनशील बनाया । एक राजनेता जो विपक्ष नहीं प्रतिपक्ष चाहते थे ।
इस महान राजनेता, युगपुरुष को एक बार फिर से नमन 🙏
..........
एक नहीं दो नहीं करो बीसों समझौते,
पर स्वतन्त्र भारत का निश्चय नहीं रुकेगा ।
...........
..........
सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी
मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए ..........
#AtalBihariVajpayee
#अटल
#पुण्यतिथि