Sunday, August 16, 2020

श्रद्धेय स्व अटल बिहारी वाजपेई जी !


...…
हार नहीं मानूँगा,
रार नहीं ठानूँगा,
काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ।
गीत नया गाता हूँ।
........
भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वितीय पुण्यतिथि पर नमन 🌼
ये वो राजनेता थे जिन्होंने राजनीति के प्रति मुझे (हमारी पीढ़ी कहना गलत नहीं होना चाहिए ! )  संवेदनशील बनाया । 14-15 साल के लड़के की अख़बार के पहले पन्ने में दिलचस्पी जगाई । एक ठहराव के साथ भाषण की अपनी खास हस्ताक्षरित शैली ने एक दीवानगी पैदा की थी । पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल विजय जैसे इवेंट्स ने सिर्फ राजनीति ही नहीं देश के प्रति भी संवेदनशील बनाया । एक राजनेता जो विपक्ष नहीं प्रतिपक्ष चाहते थे । 
इस महान राजनेता, युगपुरुष को एक बार फिर से नमन 🙏

..........
एक नहीं दो नहीं करो बीसों समझौते,
पर स्वतन्त्र भारत का निश्चय नहीं रुकेगा ।
...........

..........
सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी 
मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए ..........


#AtalBihariVajpayee   
#अटल 
#पुण्यतिथि 

Wednesday, August 5, 2020

जयश्रीराम

इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता - आइये खुद को राम बना लें । 
राम - 
जो जीते हैं अपने गुरु के लिए, अपने भाई के लिए, अपने पिता के लिए , अपने भार्या के लिए, अपने समाज के लिए । 
🚩
#जयसियाराम
#JaiSiyaRam

राम - 
जो शबरी के जुठे बेर खाते हैं । 
जो निषादराज, और सुग्रीव में मित्र ढूंढते हैं । 
🚩
#जयसियाराम
#JaiSiyaRam

राम - 
जो किष्किन्धा और लंका जैसे बड़े राज्य को जीतकर उन्हें उनके उत्तराधिकारियों को सौप देते हैं ।  
🚩
#जयसियाराम
#JaiSiyaRam

हम में इतनी हिम्मत हो सके कि हम मर्यादा पुरूषोत्तम होने की तैयारी कर सकें। 
हम में इतनी हिम्मत हो सके कि हम कहना बन्द कर सकें कि वो तो भगवान थे, वो कर सकते हैं; हम तो मानव हैं - हम छल, कपट, झूठ, प्रपंच, लोभ, मोह करते रहेंगे ।
 
🚩
#जयश्रीराम 
#JaiShreeRam

Saturday, August 1, 2020

The movie "Shakuntala Devi"

Watched the movie #Shakuntla Devi. 
This is more about mother, relationship than mathematics. 
Nice story. Not bored at any moment.