Friday, March 19, 2021

#rippedjeans #फटी_हुई_जीन्स #फटी_हुई_मानसिकता #rippedmentality

दसवीं या ग्यारहवीं कक्षा में था । अखबार चाटने की लत थी । संपादकीय के एक कॉलम में कहीं पढ़ा था - "यदि एक मर्द को कहीं किसी महिला को देखकर यौन उत्तेजना होती है तो इसका मतलब वह शारीरिक तौर पर स्वस्थ है पर यदि मन में उसके साथ बलात्कार करने की ईच्छा होती है तो वह मानसिक तौर पर बीमार है ।" बस याद आ गई आज के #rippedjeans के हो हल्ला में । वैसे तब भी ये छपी थी शायद किसी महिला के बलात्कार के बाद किन्हीं महानुभाव के इस कमेंट पर की महिलाओं के अमुख ड्रेस के कारन ही मर्द ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं | हाय रे वो मर्द ! 
#rippedmentallity #फटी_हुई_मानसिकता 
#फटी_हुई_जीन्स
वैसे एक और कहानी याद आ रही है
एक गुरुकुल में दो शिष्य शिक्ष-दीक्षा ले रहे थे । एक दिन गुरु ने

उन्हें बुलाया और कहा आज आप बगल के गांव जाएंगे और भिक्षा लेकर आएंगे , मेरे पास जितना था सीखाने को सब सीखा दिया है । वही मेरी दक्षिणा होगी । दोनों सुबह सुबह निकल पड़े । गांव जाने के लिए एक बरसाती नदी पार करनी होती थी । वो नदी पहुंचे तो देखा नदी में खूब तेज धारा में पानी आ गया था , कोई नाव भी नहीं थी । पास में एक महिला भी थी , उसने विनती की कि उसे नदी पार करा दे, इतनी तेज धारा में जाने की हिम्मत नही हो रही है । एक शिष्य ने बोला मेरे गुरु ने महिला से दूर रहने को सिखाया है हमलोग हाथ भी नहीं लगा सकते । आप किन्ही और के आने का इंतजार कर लें । महिला ने फिर विनती करते हुए बोली पता नहीं कहीं दोपहर ना हो जाए यहीं इंतजार करते करते , शहर जाकर लौटना भी होगा । दूसरे शिष्य ने महिला को गोद में उठाकर नदी पार करा दी । पहला शिष्य अपने मित्र से नाराज हो गए । शाम को वापस गुरु के पास वापस आने पर पूरे दिन की कहानी बताई ।
गुरु ने पहले शिष्य को कहा ही अभी तुम्हारी शिक्षा पूरी नहीं हुई है अभी एक साल तुम्हें रहना होगा और दूसरे शिष्य को आशीर्वाद देते हुए जाने की आज्ञा दी । पहला शिष्य आश्चर्य और दुख से पूछा - गुरुवर ! मुझे तो आपके पढ़ाए सभी कंठस्थ हैं और मैं तो आज आपके आज्ञा से महिला को देखा तक भी नहीं जबकि उसने उसे गोद में उठाकर नदी पार कराया । गुरु ने कहा - उसने महिला को नदी के इक तीर पर गोद में उठाकर दूसरे तीर पर छोड़ दिया पर तुमने उसे उस नदी के तीर से लेकर अभी तक अपने दिमाग में रखे हुए हो ।
रामायण हमें जनक/विदेह होना सिखाती है - कर्म से परे होना ।
खैर मैं भटक गया मुद्दे से । फटी हुई पर वापस आते हैं - वैसे देश में अभी फटी हुई बहुत कुछ है या फिर मेरे भीतर भी ।
फटा जो देखन मैं चला, फटा ना मिलिया कोई ।
जो दिल खोजा आपना, मुझसे फटा ना कोय ।।😎
बस बहुत हुई ज्ञान वाणी | चले खाना दाना पकाया जाए | धन्यवाद इस सोशल मीडिया को - जो हम भी कह लेते हैं | और हाँ बुरा लगा हो - कह दीजियेगा नीचे | दिल पर मत ले लीजियेगा | 

Wednesday, November 11, 2020

नए बिहार की बधाई 🎉

सभी को इस नए बिहार की बधाई । शुभकामनाएं सभी को नीतीश 4.0 की 🎉 । 

उम्मीद की सुशासन बाबू की नयी सरकार बिहार को और आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी । 
उम्मीद है कि सरकार इस कड़ी टक्कर को ध्यान रखेगी , उसे ध्यान रहेगा की 500 और 1000 से भी कम मतों के अंतर से जीत और हुई है । 
उम्मीद है कि पार्टी जनता की समस्याओं के बारे में जान पाई होगी । 
उम्मीद है कि सरकार याद रखेगी की उनके कुछ विधायक जी खदेड़े गए थे । उम्मीद है कि नीतीश 4.0 वाली यह सरकार सड़क और बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं से आगे के लिए काम कर सकेगी । 

 नीतीश और भाजपा गठबंधन वाली सरकार से भी ज्यादा राजद और तेजस्वी से उम्मीद की वो एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी । 

उम्मीद है बिहार के उन सभी निवासियों से जो बिहार सरकार में कर्मचारी हैं ,   अपने कुर्सी और अपने कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त कर वे इस नए बिहार में अपनी योगदान सुनिश्चित करेंगे  । "चलता है" और "सब करता है तो मेरे नहीं करने से क्या हो जाएगा" वाले attitude से  बाहर आ पाएंगे । 

उम्मीद कि मैं जो बिहार के बाहर हूं , अपने यथाशक्ति में अपने समाज  को कुछ वापस दे सकूंगा । 

सभी को फिर से एक नए बिहार की बधाई । 🌼


Friday, November 6, 2020

Five days of lockdown on mobile phone and hands-on experience with a life-essential skill

Five days of lockdown on mobile phone / social sites and hands-on experience with a life-essential skill of electric wiring. From scratch of designing to the execution of electric wiring of a new home. 



These five days were gone amazing with approx fourteen hours of work per day which included twelve nos. of board creation, wiring of these boards, 400 feet of the casing, and wiring. 



This journey was also important as it involved the empowerment of a teenager with the skill of basic wiring, the experiential concept of the switch/fuse in a circuit, board connection, handling a drill machine, selection of appropriate drill-bit, and other fixtures. 

 

It was a really fun and adventurous journey of making hand dirty with this experiential life learning skill. I can't share my feelings of joy of the last day when all get set and the switch made to ON and ...... wooow 🌟बल्ब जल गयी 💡 💃 

 




















Sunday, August 16, 2020

श्रद्धेय स्व अटल बिहारी वाजपेई जी !


...…
हार नहीं मानूँगा,
रार नहीं ठानूँगा,
काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ।
गीत नया गाता हूँ।
........
भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वितीय पुण्यतिथि पर नमन 🌼
ये वो राजनेता थे जिन्होंने राजनीति के प्रति मुझे (हमारी पीढ़ी कहना गलत नहीं होना चाहिए ! )  संवेदनशील बनाया । 14-15 साल के लड़के की अख़बार के पहले पन्ने में दिलचस्पी जगाई । एक ठहराव के साथ भाषण की अपनी खास हस्ताक्षरित शैली ने एक दीवानगी पैदा की थी । पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल विजय जैसे इवेंट्स ने सिर्फ राजनीति ही नहीं देश के प्रति भी संवेदनशील बनाया । एक राजनेता जो विपक्ष नहीं प्रतिपक्ष चाहते थे । 
इस महान राजनेता, युगपुरुष को एक बार फिर से नमन 🙏

..........
एक नहीं दो नहीं करो बीसों समझौते,
पर स्वतन्त्र भारत का निश्चय नहीं रुकेगा ।
...........

..........
सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी 
मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए ..........


#AtalBihariVajpayee   
#अटल 
#पुण्यतिथि 

Wednesday, August 5, 2020

जयश्रीराम

इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता - आइये खुद को राम बना लें । 
राम - 
जो जीते हैं अपने गुरु के लिए, अपने भाई के लिए, अपने पिता के लिए , अपने भार्या के लिए, अपने समाज के लिए । 
🚩
#जयसियाराम
#JaiSiyaRam

राम - 
जो शबरी के जुठे बेर खाते हैं । 
जो निषादराज, और सुग्रीव में मित्र ढूंढते हैं । 
🚩
#जयसियाराम
#JaiSiyaRam

राम - 
जो किष्किन्धा और लंका जैसे बड़े राज्य को जीतकर उन्हें उनके उत्तराधिकारियों को सौप देते हैं ।  
🚩
#जयसियाराम
#JaiSiyaRam

हम में इतनी हिम्मत हो सके कि हम मर्यादा पुरूषोत्तम होने की तैयारी कर सकें। 
हम में इतनी हिम्मत हो सके कि हम कहना बन्द कर सकें कि वो तो भगवान थे, वो कर सकते हैं; हम तो मानव हैं - हम छल, कपट, झूठ, प्रपंच, लोभ, मोह करते रहेंगे ।
 
🚩
#जयश्रीराम 
#JaiShreeRam

Saturday, August 1, 2020

The movie "Shakuntala Devi"

Watched the movie #Shakuntla Devi. 
This is more about mother, relationship than mathematics. 
Nice story. Not bored at any moment. 

Thursday, July 30, 2020

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (New National Education Policy 2020 )

Feeling hopeful of change in education system by introduction of नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ( New National Education Policy 2020 ) 
A lot of good thing has been introduced and idealized. 👍 


📌 Learning in mother-tongue/ local language -- at least up to class 5th. Personally I felt this is a very good step. Due to English medium teaching, students just get lost in translation. They struggle more with English than Science in the subject of science, they struggle more with English than Social science in the subject of Social science. 
And then proposal of teaching Science/Math in bilingual way after 6th. 
I know various people in my personal space who were Hindi medium students and are doing better in their field.
And various successful people can be found in society - IPS Gupteshwar Pandey sirH.C. Verma sir, Manoj Bajpayee, Rajpal Yadav (sources - google).
Personally I feel that parents & society has to come over this stigma of English and help to implement this in their nearby school (especially in tier-II and below cities where students have no home or society based environment of English speaking )  
But at the same time, the strict implementation may create problem in cosmopolitan cultured society where diverse group of people are living.Dr. Sankrant Sanu should be listened 

📌 curriculum structure of 5 +3 + 3 + 4 years (starting from pre-primary stage of 3 years) from current structure of  10+2+3 years. 
📌 No hard separation between curricular / co-curricular /extra curricular (students can take math with music as subject )... hope this will help to weaken the stigma of science & math 
📌Inclusion of local level internship  for  vocational learning - Internship with local gardener, carpenter, artisans ... - some of the organization like  SECMOLNavonmesh Prasar Foundation have already integrated skill based learning with main stream education.  Hope this will also help to remove the social stigma of certain work as a low level. Hope this will create sensation about importance of labour (श्रम)  and hence will develop a generation which understand that paying a penny on flour means paying for all the labour & money involved in ploughing field, seeding, weeding, plantation, harvesting, husking, storing grains, transportation, processing of making flour, packaging etc. 
📌Digital learning, ICT enabled learning, coding from grade 6th onwards.  
📌Board exams can be made easier, it may be changed to semester/modular based.
📌Assessment card will also include self assessment & peer assessment ... woow ... 🤗 Feeling fancy 
📌Also discussed about imparting traditional Indian values, basic human values, teaching empathy, honesty, tolerance, plagiarism.... But personally I felt that still it is not on priority of same level in the policy as other things...... let us see how coming education framework incorporate these basic and must have quality. Some organisation like #JeevanVidya is already doing commendable work on human values in higher technical education. #HappinessCurriculum of Delhi is also doing better in school education. Apart from school education. 
📌 Multiple exit system in higher education is really gonna great move. Now students can switch their courses in between with better understanding and have no loss of year. If one wants to go to music after two years of engineering , he will receive diploma in engineering and can quit. It will give strength to students to try their passion. Sant Longowal Institute of Engineering and Technology is already providing this facility. Flexible course structure and transferable credit system will also be a good move. 

And in the last the legendary one, मानव संसाधन विकास मंत्रालय  is now Human will be no more "resources", human will be just human; much above the resources ... 
उम्मीद है कि हम 12-15 साल  की शिक्षा के बाद मशीन के लिए मानव तैयार करना या मशीनी मानव तैयार करना बन्द कर पाएँगे । 
A lot of good hope... 😍 
Good luck to all 👍 

कुछ प्रश्न (डर) भी हैं - पढ़ाई काफ़ी मंहगी ना हो जाए ! , मौजूदा सरकारी व्यवस्था को ठीक करने के बजाए ख़राब बोलकर बंद ना कर दिया जाए ! , क्या ये नयी पालिसी कोचिंग / ट्यूशन की संस्कृति को मद्धम भी कर पायेगी ? क्या जीडीपी का 6 प्रतिशत का खर्च अगले बजट में मिल जाएगा ?

बस एक अंतिम उम्मीद है की ये सिर्फ  पालिसी ना रह जाए और जमीन पर इसी आदर्श-वादिता के साथ लागू किया जा सके | 

If you are interested to read, can read interesting summary here  
Better read original Policy [ Hindi ] | [ English ]