उम्मीद की सुशासन बाबू की नयी सरकार बिहार को और आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी ।
उम्मीद है कि सरकार इस कड़ी टक्कर को ध्यान रखेगी , उसे ध्यान रहेगा की 500 और 1000 से भी कम मतों के अंतर से जीत और हुई है ।
उम्मीद है कि पार्टी जनता की समस्याओं के बारे में जान पाई होगी ।
उम्मीद है कि सरकार याद रखेगी की उनके कुछ विधायक जी खदेड़े गए थे । उम्मीद है कि नीतीश 4.0 वाली यह सरकार सड़क और बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं से आगे के लिए काम कर सकेगी ।
नीतीश और भाजपा गठबंधन वाली सरकार से भी ज्यादा राजद और तेजस्वी से उम्मीद की वो एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी ।
उम्मीद है बिहार के उन सभी निवासियों से जो बिहार सरकार में कर्मचारी हैं , अपने कुर्सी और अपने कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त कर वे इस नए बिहार में अपनी योगदान सुनिश्चित करेंगे । "चलता है" और "सब करता है तो मेरे नहीं करने से क्या हो जाएगा" वाले attitude से बाहर आ पाएंगे ।
उम्मीद कि मैं जो बिहार के बाहर हूं , अपने यथाशक्ति में अपने समाज को कुछ वापस दे सकूंगा ।
सभी को फिर से एक नए बिहार की बधाई । 🌼