Wednesday, November 11, 2020

नए बिहार की बधाई 🎉

सभी को इस नए बिहार की बधाई । शुभकामनाएं सभी को नीतीश 4.0 की 🎉 । 

उम्मीद की सुशासन बाबू की नयी सरकार बिहार को और आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी । 
उम्मीद है कि सरकार इस कड़ी टक्कर को ध्यान रखेगी , उसे ध्यान रहेगा की 500 और 1000 से भी कम मतों के अंतर से जीत और हुई है । 
उम्मीद है कि पार्टी जनता की समस्याओं के बारे में जान पाई होगी । 
उम्मीद है कि सरकार याद रखेगी की उनके कुछ विधायक जी खदेड़े गए थे । उम्मीद है कि नीतीश 4.0 वाली यह सरकार सड़क और बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं से आगे के लिए काम कर सकेगी । 

 नीतीश और भाजपा गठबंधन वाली सरकार से भी ज्यादा राजद और तेजस्वी से उम्मीद की वो एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी । 

उम्मीद है बिहार के उन सभी निवासियों से जो बिहार सरकार में कर्मचारी हैं ,   अपने कुर्सी और अपने कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त कर वे इस नए बिहार में अपनी योगदान सुनिश्चित करेंगे  । "चलता है" और "सब करता है तो मेरे नहीं करने से क्या हो जाएगा" वाले attitude से  बाहर आ पाएंगे । 

उम्मीद कि मैं जो बिहार के बाहर हूं , अपने यथाशक्ति में अपने समाज  को कुछ वापस दे सकूंगा । 

सभी को फिर से एक नए बिहार की बधाई । 🌼


Friday, November 6, 2020

Five days of lockdown on mobile phone and hands-on experience with a life-essential skill

Five days of lockdown on mobile phone / social sites and hands-on experience with a life-essential skill of electric wiring. From scratch of designing to the execution of electric wiring of a new home. 



These five days were gone amazing with approx fourteen hours of work per day which included twelve nos. of board creation, wiring of these boards, 400 feet of the casing, and wiring. 



This journey was also important as it involved the empowerment of a teenager with the skill of basic wiring, the experiential concept of the switch/fuse in a circuit, board connection, handling a drill machine, selection of appropriate drill-bit, and other fixtures. 

 

It was a really fun and adventurous journey of making hand dirty with this experiential life learning skill. I can't share my feelings of joy of the last day when all get set and the switch made to ON and ...... wooow 🌟बल्ब जल गयी 💡 💃