Friday, September 7, 2018

शिक्षा व्यवस्था के उत्पाद


जब भारत के सबसे बेहतर दिमाग वाले ( सामाजिक स्तर पर प्रमाणित और स्वीकृत ) अब suicide करने को मजबूर हो रहे हैं तो क्या हमें अब अपनी इस शिक्षा व्यवस्था और उससे भी अधिक इस शिक्षा व्यवस्था के उत्पाद पर प्रश्न नहीं उठाना चाहिए ? हम समाज के स्तर पर शिक्षा के उत्पाद के रूप में - अच्छी सरकारी नौकरी , अच्छा पैकेज का जॉब चाहते हैं और किसी की प्राप्त शिक्षा की सार्थकता को भी इन्ही बिन्दुओं पर जांच परख कर सिद्ध करते आएँ हैं |