Wednesday, August 15, 2018

स्वतंत्रता का अर्थ

स्वतंत्रता का अर्थ है -- " स्वयं द्वारा नियंत्रित"

पूरे अस्तित्व में हर एक इकाई स्व नियंत्रित है -- चाहे धरती 🌍 हो, सूरज 🌞 हो , चंद्रमा 🌙 हो, जीव जानवर  🐴🐵🐶🐯🐒हों या फिर पेड़ पौधे  🌴🌵🌲🌱🌾 हों । हर एक इकाई अपने निश्चित आचरण के साथ ही जीती है ।

मानव में स्व-नियंत्रण पूर्वक जीना शेष है| 

आज के दिन हम यह शुभ संकल्प लें कि मनमानी से निकल कर स्व-नियंत्रण की स्थिति में आएँ जहा हमारा कोई भी कर्म (कायिक, वाचिक, मानसिक , कृत, कारित,अनुमोदित ) ना तो किसी दूसरे के जीने में हस्तक्षेप न करे और ना ही हमारे कर्म दूसरे से प्रभावित हो । यही हमारे स्वतंत्रता पूर्वक जीने का प्रमाण होगा ।

Happy Independence Day