Thursday, December 17, 2015

Education and the significance of the life


"In seeking comfort, we generally find a quiet corner in life where there is a minimum of conflict, and then we are afraid to step out of that seclusion. This fear of life, this fear of struggle and of new experience, kills in us the spirit of adventure; our whole upbringing and education have made us afraid to be different from our neighbor, afraid to think contrary to the established pattern of society, falsely respectful of authority and tradition. "
 
..... Not this single para, each and every lines are such powerful and wonderful ... The book has just started.... One of the must read book by the great educationist J. Krishnamurti sir


Thursday, September 17, 2015

For Math & code lover

Found this amazing webpage Project Euler for Code & Math lover.. Have a look & enjoy your free time by playing with some of the Math questions....

In their word -
"Project Euler exists to encourage, challenge, and develop the skills and enjoyment of anyone with an interest in the fascinating world of mathematics."

Friday, July 31, 2015

थाली का अंतिम दाना

कल के जर्मनी  वाली कहानी  ( मेरे बाप का है ! )  लिखने के बाद मेरी अपनी एक कहानी याद आ रही थी | उसे साझा कर  रहा हूँ | 
शायद अभी 2013-2014 तक मैं भी अपने थाली से कितना अनाज फेंक रहा था इसका कोई होश तो नहीं था | यूँ तो मेरी जिंदगी के तीन साल को छोड़कर लगभग घर का ही खाना खाया है तो थाली में फेंके जाने वाले अनाज की मात्रा वास्तव में ३-४ से १०-२० दाने के बीच ही रही होगी , पर आज मैं कह सकता हूँ की मुझे इसका होश तो नहीं रहता था कि नीचे भी कुछ गिर जा रहा है या सिंक में डालने से पहले अभी भी थाली में लगा है | पर जब 2007 से 2009 तक मेस में खाना खा रहा होता था, खास क२ 2007 - 08 के समय में काफ्फी ज्यादा ही खाना बर्बाद किया हूँ |  यूँ तो कॉलेज में आने के दस दिनों में दिमाग ने समझ लिया था कि मेस का खाना अच्छा लगता नहीं है , पर फिर भी जितना लेता था उसमें से कमोबेश दो से तीन मुट्ठी या शायद कभी ज्यादा भी ( और शायद ही कभी कम ) थाली में छोड़ दिया करता था | पर शायद २००८ की गर्मी का कोइ महीना था , मेस में मैंने देखा किन्ही का थाली , खाने के बाद इतना साफ़ , एकबारगी तो मुझे भ्रम सा हुआ की भाई साहब ने खाली थाली ले के आये हैं ; पर फिर उन्हें थाली गिलास सब के साथ नल की तरफ विदा होते देखा तो फिर मुझे उस थाली ने आश्चर्यचकित किया |  मुझे बहुत ही आश्चर्य हुआ की इस दक्षिण भारतीय कॉलेज में मेरे तरह का ही एक उत्तर भारतीय बंदा  पुरे खाने को कैसे निपटा सकता है | मैंने उन्हें लगभग तीन-चार दिन follow किया और शायद ये समझा की उज्न्हे जितना खाना होता है उतना ही लेते हैं | मुझे लगता है शायद मैं ये निष्कर्ष भी अब निकाल पा रहा हूँ | उस समय तो बस भरोषा नहीं था की ऐसा किया जा सकता है , या शायद बाहरी खोखले दिमाग ने इसे कोई तवज्जो ही नहीं  दिया , की खाना बर्बाद नहीं करना है | पर हाँ ये स्वीकार करता हूँ की वो तस्वीर दिमाग में कहीं ना कहीं जा कर एक जगह तो जरुर बना गयी थी और शायद कुछ हद तक या शायद बहुत हद तक ही मैंने खाने जितना ही लेना या जितना लेना - उतना खाना शुरू कर  दिया था | 

2012  से एक पहल के कारन स्कूली बच्चों  के साथ जुड़ना शुरू हुआ था | इस क्रम में कभी एक बार बच्चों के साथ संत तिरुवल्लुवर की मशहूर कहानी "सुई और एक कटोरी पानी" को साझा कर   रहा था | मैं कहानी सुना रहा था परन्तु मेरे भीतर ये चल रहा था की - "मैं इसे बचपन से जनता हूँ - पर क्या फायदा " ! ये मेरे मन मस्तिष्क को झकझोर रहा था, क्या लाभ इन पढ़ी पढाये कहानियों और ज्ञान - वाणियों का यदि वो मेरे भीतर नहीं गया , मैंने जीने में शामिल किया नहीं | और उस दिन मैंने बच्चों से नहीं पूछा कि बच्चों आपने इस कहानी से क्या सीखा ? शायद मैं खुद से ही पूछ रहा था ! - मैंने क्या सीखा ? हाँ मुझ में हिम्मत तो नहीं हुई कि मैं सुई और पानी की कटोरी ले कर खाने पर बैठूं पर विचार करके ये तय किया की यदि मैं भोजन गिराऊँ ही नहीं तो फिर जरुरत भी नहीं है | और मैं ये कर पाने में सक्षम भी हुआ |  दूसरा ये भी मुझे समझ आया की आदतें यदि मुझे सुधारनी है तो मैं चर्चा शुरू करूँ , दूसरों को बताना शुरू करूँ कि ये सही नहीं है , उससे मन में ज्यादा समय तक बना रहता है | दूसरों को उपदेश देना आसान है - मैंने इसे एक अपने लिए टूल की तरह इस्तेमाल किया | मुझे जो भी आदत सुधारनी होती है मैं अपने आस पास सभी को इसके लिए टोकना शुरू कर  देता हूँ | इससे मेरे अंदर यह भी उतने ही जोर से आती है - पहले खुद तो सुधर जाओ | मैं अभी तक अपनी पत्नी को टोकता रहता हूँ थाली के हर अंतिम दाने को खाने को लेकर के या नीचे नहीं गिराने को लेकर के | पर हाँ ये मेरे लिए काम करता है , आपके लिए करेगा कि  नहीं ये तो मैं नहीं कह सकता | 

एक और बात इससे ही जुड़ी याद आ रही है , पर कल साझा करता हूँ | 

#बदलना तो हमें ही पड़ेगा 
#स्वयं में बदलाव 

image source - google search

Thursday, July 30, 2015

मेरे बाप का है |

आज मैंने एक कहानी पढ़ी फेसबुक पर, उसे जस का तस साझा कर रहा हूँ |


Germany is highly industrialized country. In such a country, many will think its people lead a luxurious life.
When we arrived at Hamburg , my colleagues walked into the restaurant, we noticed that a lot of tables were empty. There was a table where a young couple was having their meal. There were only two dishes and two cans of beer on the table. I wondered if such simple meal could be romantic, and whether the girl will leave this stingy guy.
There were a few old ladies on another table. When a dish is served, the waiter would distribute the food for them, and they would finish every bit of the food on their plates.
As we were hungry, our local colleague ordered more food for us.When we left, there was still about one third of un-consumed food on the table.
When we were leaving the restaurant, the old ladies spoke to us in English, we understood that they were unhappy about us wasting so much food.
"We paid for our food, it is none of your business how much food we left behind," my colleague told the old ladies. The old ladies were furious. One of them immediately took her hand phone out and made a call to someone. After a while, a man in uniform from Social Security organisation arrived. Upon knowing what the dispute was, he issued us a 50 Euro fine. We all kept quiet.
The officer told us in a stern voice, "ORDER WHAT YOU CAN CONSUME, MONEY IS YOURS BUT RESOURCES BELONG TO THE SOCIETY. THERE ARE MANY OTHERS IN THE WORLD WHO ARE FACING SHORTAGE OF RESOURCES. YOU HAVE NO REASON TO WASTE RESOURCES."
The mindset of people of this rich country put all of us to shame. WE REALLY NEED TO REFLECT ON THIS. We are from country which is not very rich in resources. To save face, we order large quantity and also waste food when we give others a treat.

हम सिर्फ भोजन ही नहीं, पानी या कुछ भी , हमें यही लगता है कि या तो ये मेरे बाप का है या फिर मैंने पैसा दे दिया बस मैं कुछ भी करूँ | इधर उत्तर भारत खास कर गंगा बेल्ट में जहाँ अभी भी पानी की उतनी किल्लत नहीं है आप घर के बाहर धूल मारने में , अपनी गाड़ी धोने में पाइप के साथ पानी बहाते लोग दिख जाएंगे |

सोचना चाहिए हम सबों को |

सोचना चाहिए मुझे |

Sunday, June 7, 2015

2 मिनट वाली मैगी

काश ये Maggi वाली कहानी कॉलेज टाइम में आई होती तो हम भी सेमेस्टर दर सेमेस्टर अपने गिरते अंकों के लिए मैगी के सीसे को जिम्मेद्दार ठहरा दिए होते | . ..

degradation of my mind directly proportional to increased consumption of lead of the maggi

#Maggi